कानपुर के 22 हजार छ सौ 77 दिव्यांगों को दी जा रही भरण-पोषण पेंशन
कानपुर (हि.स.)। केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। कानपुर जिले के 22 हजार छह सौ 77 दिव्यांगों को भरण -पोषण के लिए पेंशन दी जा रही है। इसके अतिरिक्त अन्य कई योजनाएं संचालित हो रही है उसका लाभ दिव्यागों को दिया जा रहा है। यह जानकारी गुरुवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कानपुर नगर विनय उत्तम ने दी।
उन्होंने बताया कि अभी तक यह जिलाधिकारी के कार्यालय परिसर में स्थित एक कमरे से संचालित हो रहा था। जहां दिव्यांगजनों को पहुंचने में बहुत समस्याओं से जूझना पड़ रहा था। कई ऐसे दिव्यांग जिले में है जो उस कार्यालय में पहुंचने के लिए अपना वाहन काफी दूर छोड़कर घसीटते हुए पहुंचते थे। इस दौरान उन्हें कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं की जलालत भी झेलनी पड़ती थी।
मैंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि कहीं दूसरे स्थान पर कार्यालय हो जाता तो दिव्यांगजनों की समस्या दूर हो जाती। हालांकि मामले को गंभीरता से देखते हुए जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने पहले कार्यालय खोलने के लिए स्थान खोजा और कई बार निरीक्षण किया और संबंधित विभाग से भी अनुमति ली गई। जिसके बाद यह कार्यालय रोजगार दफ्तर परिसर में स्थित बिल्डिंग में संचालित करने का निर्णय ले लिया गया। एक मार्च से जिला दिव्यांग सशक्तिकरण कार्यालय इस बिल्डिंग में लाया गया और अब यहां दिव्यांगों को आने में कोई समस्या नहीं होती और दिव्यांग अपने वाहन से मेरे कार्यालय के अन्दर तक पहुंच जाता है।
जरूर बनवाये दिव्यांगता प्रमाण पत्र और यू.डी.आई.डी.कार्ड
दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कानपुर नगर ने बताया कि दिव्यांगजन के दिव्यांगता प्रमाण पत्र और यू.डी.आई.डी.कार्ड सप्ताह में दो दिवस तथा सोमवार को कांशीराम चिकित्सालय, रामादेवी परिसर तथा प्रत्येक बृहस्पतिवार को उर्सला चिकित्सालय परिसर परेड मे दिव्यांग मेडिकल बोर्ड का आयोजन किया जा रहा हैं। ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यू.डी.आई.डी.कार्ड निर्गत हो सके।
उन्होंने बताया कि जनपद के दिव्यांगजन विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। इसके अतिरिक्त यू.डी.आई.डी कार्ड धारक परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा का लाभ लें सकते हैं।
उन्होंने दिव्यांगजन से अपील किया है कि दिव्यांगजन के दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाये जाने हेतु वेबसाईट swavlambancard.gov.in पर आनलाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदक को हार्ड कॉपी लेकर स्वयं सप्ताह मे दो दिवस सोमवार को कांशीराम चिकित्सालय रामादेवी परिसर अथवा बृहस्पतिवार को उर्सला चिकित्सालय परिसर में दिव्यांग मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होना सुनिश्चित करें। ताकि नवीन दिव्यांगजन प्रमाण पत्र और यू.डी.आई.डी. कार्ड निर्गत किया जा सके ।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी हेतु दिव्यांगों किसी भी कार्यदिवस में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कानपुर नगर कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा 0512-2984802 नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
राम बहादुर/बृजनंदन