कानपुर आईआईटी में 600 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा मेडिकल कॉलेज

आईआईटी : चिकित्सा और प्रौद्योगिकी विषयों पर बढ़ावा देगा एसएमआरटी

कानपुर (हि.स.)। एसएमआरटी देश में अपनी तरह का अनूठा विश्व स्तरीय मेडिकल स्कूल बनाने के लिए इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकियों, बायोमेडिकल रिसर्च और क्लिनिकल सेट-अप की विशेषज्ञता को एक साथ लाएगा। एसएमआरटी समग्र सामाजिक प्रभाव डालने वाले प्रौद्योगिकी हस्तक्षेपों के माध्यम से किफायती स्वास्थ्य देखभाल में नवाचारों को भी चलाएगा। हम संस्थान के एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के लिए उदार समर्थन के लिए आरईसी के आभारी हैं। एसएमआरटी के जरिये चिकित्सा विज्ञान और प्रौद्योगिकी विषय की खाईं को भी खत्म किया जाएगा। यह बातें बुधवार को कानपुर आईआईटी के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने कही।

आईआईटी कानपुर और आरईसी फाउंडेशन ने स्कूल ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी का समर्थन करने के लिए दोनों के बीच एक समझौता ज्ञापन हुआ है। आरईसी (पूर्व में ग्रामीण विद्युतीकरण कॉर्पोरेशन लिमिटेड) की सीएसआर शाखा है। समझौता के दौरान कानपुर आईआईटी के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने कहा कि हम संस्थान के एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के लिए उदार समर्थन के लिए आरईसी के आभारी हैं। एसएमआरटी देश में अपनी तरह का अनूठा विश्व स्तरीय मेडिकल स्कूल बनाने के लिए इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकियों, बायोमेडिकल रिसर्च और क्लिनिकल सेट-अप की विशेषज्ञता को एक साथ लाएगा। एसएमआरटी समग्र सामाजिक प्रभाव डालने वाले प्रौद्योगिकी हस्तक्षेपों के माध्यम से किफायती स्वास्थ्य देखभाल में नवाचारों को भी चलाएगा। बताया कि आरईसी फाउंडेशन ने आगामी स्कूल ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (एसएमआरटी) में छात्र आवास सुविधाओं के निर्माण के लिए आईआईटी कानपुर को अपने सीएसआर कार्यक्रम के तहत 14.4 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने का वादा किया है।

इनके बीच हुआ एमओए

समझौता ज्ञापन (एमओए) पर प्रोफेसर जयंत कुमार सिंह (डीन, संसाधन और पूर्व छात्र), आईआईटी कानपुर और सौरभ रस्तोगी (मुख्य महाप्रबंधक) आरईसी लिमिटेड, नई दिल्ली ने आरईसी विश्व मुख्यालय, गुरुग्राम, हरियाणा में संजय मल्होत्रा, आईएएस (अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक) आरईसी लिमिटेड और प्रो अभय करंदीकर (निदेशक, आईआईटी कानपुर) की उपस्थिति में हस्ताक्षर किये।

कम होगी चिकित्सा विज्ञान और प्रौद्योगिकी की खाईं

निदेशक ने बताया कि स्कूल ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (एसएमआरटी) भारत का पहला मेडिकल स्कूल होगा, जिसका उद्देश्य चिकित्सा विज्ञान और प्रौद्योगिकी विषयों के बीच की खाई को कम करना है। एसएमआरटी के एक हिस्से के रूप में, संस्थान भविष्य की चिकित्सा में अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए एक विश्व स्तरीय 500-बेड सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) स्थापित करेगा। स्कूल द्वारा विभिन्न सुपर स्पेशियलिटी में स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों की पेशकश करने की संभावना है। पहले चरण के लिए 600 करोड़ रुपये के बजट के साथ, यह आईआईटी कानपुर के इतिहास में सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है।

error: Content is protected !!