काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल एक्सप्रेस 12 सितम्बर को निरस्त

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के बारी ब्राह्मण स्टेशन पर नाॅन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके चलते काठगोदाम से लखनऊ होकर चलने वाली 12210 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल एक्सप्रेस 12 सितम्बर को निरस्त रहेगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के पठानकोट कैंट-जम्मूतवी रेल खंड के मध्य बारी ब्राह्मण स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य और नॉन-इंटरलॉकिंग के चलते काठगोदाम से 12 सितम्बर को लखनऊ होकर चलने वाली 12210 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई है। वापसी में कानपुर सेन्ट्रल से 13 सितम्बर को लखनऊ होकर चलने वाली 12209 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी।

इसी तरह से लखनऊ-कानपुर रेल खंड के मानक नगर स्टेशन पर अतिरिक्त लाइन बिछाने के चलते उदयपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 31 अगस्त को उदयपुर से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया चंदेरिया, अजमेर, जयपुर, दिल्ली, मुरादाबाद, आलम नगर और लखनऊ होते हुए संचालित की जाएगी। 19670 पाटलिपुत्र-उदयपुर एक्सप्रेस 01 सितम्बर को पाटलिपुत्र से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ, आलम नगर,मुरादाबाद, दिल्ली, जयपुर, अजमेर एवं चंदेरिया होते हुए संचालित की जाएगी। 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस 01 सितम्बर को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ, आलम नगर, मुरादाबाद, दिल्ली, रेवाड़ी एवं बांदीकुई होते हुए संचालित की जाएगी।

लखनऊ होकर चलने वाली 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 01 सितम्बर को अहमदाबाद से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अयोध्या कैंट, मनकापुर एवं गोरखपुर होकर संचालित की जाएगी। 19615 उदयपुर-कामाख्या कविगुरु एक्सप्रेस 29 अगस्त को उदयपुर से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया बांदीकुई, रेवाड़ी, दिल्ली, मुरादाबाद, आलम नगर एवं लखनऊ होते हुए संचालित की जाएगी। 19715 जयपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस 30 अगस्त को जयपुर से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया बालामऊ, आलमनगर, लखनऊ एवं गोमती नगर होकर संचालित की जाएगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

दीपक

error: Content is protected !!