कांग्रेस के लिए राजनीति है सिर्फ एक व्यवसाय : स्मृति ईरानी
– दिल की बीमारी से ग्रसित बच्चे के इलाज का उठाया जिम्मा
अमेठी (हि.स.)। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ‘दुकान खोलने की बात’ शब्द का प्रयोग करके यह साबित कर दिया है कि उसके लिए राजनीति एक व्यवसाय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को राष्ट्रनीति से कोई लेना-देना नहीं है।
एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचीं केंद्रीय मंत्री ईरानी ने गौरीगंज नगर पालिका परिषद कार्यालय का उद्घाटन किया। परिसर में पौधरोपण भी किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह ने स्मृति ईरानी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। केंद्रीय मंत्री ने गौरीगंज के क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
स्मृति ईरानी जब लोगों की समस्याएं सुन रही थीं तो दिल की बीमारी से ग्रसित एक साल के बच्चे सिद्धांत को लेकर उसके पिता अनिल पहुंचे। उन्होंने जब उसकी समस्याएं सुनीं तो वह भावुक हो गईं और कहा कि बच्चे के इलाज का पूरा खर्चा वह स्वयं उठाएंगी। केंद्रीय मंत्री ने बच्चे को गोद में लिया और उनके पिता को दिल्ली बुलाया है। अनिल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, ऐसे में वो अपने बेटे का इलाज नहीं करवा सकता है, इसलिए वो मदद के लिए स्मृति ईरानी के पास पहुंचा था। केंद्रीय मंत्री से आश्वासन मिलने के बाद वह काफी खुश है।
दयाशंकर/दीपक/राजेश/पवन