कहीं फीकी न हो जाय होली, 60 हजार पेंसनर्स का पेंशन फंसा
– बैंक विलय के बाद खड़ी हुई समस्या
– आईएफएससी कोड बदलने से खड़ी हुई है समस्या
– अधिकांश पेंशनर्स नहीं अपडेट करवा सके हैं आईएफएससी कोड
महाराजगंज (हि.स.)। होली कर त्योहार की तैयारियां जोरों पर है। लेकिन बृद्धा, विधवा, दिव्यांग और निराश्रितों का पेंशन नहीं आ सकता है। इनकी होली फीकी होने की संभावना है। इधर, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बैंकों का आईएफएससी कोड परिवर्तित होने से दिक्कत आ रही है।
आलम यह है कि बैंकों का आईएफएससी कोड बदलने से अब तक 38 हजार 31 वृद्धा पेंशनर्स, 16 हजार 204 निराश्रित महिलाओं और 05 हजार 730 दिव्यांग पेंशनरों के पेंशन की धनराशि उनके खाते में ट्रांसफर नहीं हुई है।
तीसरी किश्त तक जारी हो चुकी है धनराशि
विभागीय आंकड़े बता रहे हैं कि दिसंबर में भेजी गई तीसरी किस्त के बाद अभी पेंशनर्स को भेजी जाने वाली चौथी किश्त का बकाया चल रहा है। आंकड़े बता रहे हैं कि जिला समाज कल्याण विभाग ने दिसंबर माह में तीसरी किश्त के रूप में बृद्धा पेंशन का 96 हजार 614 व्यक्तियों को भेजा गया था। इनके लिए पेंशन की कुल 14 करोड़ 43 लाख 93 हजार रुपये की किश्त जारी की गई थी।
इधर, जिला प्रोबेशन विभाग ने भी 41 हजार 111 विधवा पेंशनर्स के लिए कुल 06 करोड़ 16 लाख 99 हजार 500 रूपये जारी किया था, जबकि दिव्यांगों को उनके खाते में पेंशन की धनराशि 4.45 करोड़ रुपए भेजी गई थी।
बता दें कि, पूर्वांचल बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय के बाद आईएफएससी कोड बदल गया था। अधिकांश पेंशनर्स ने अब तक अपने आईएफएससी कोड को अपडेट नहीं कराया है। इस वजह से पेंशन की धनराशि को उनकर खातों में ट्रांसफर करने में दिक्कत आ रही है। पेंशन लाभार्थियों को 03 माह से पेंशन नहीं मिली है और उनकी होली फीकी साबित होने की संभावना है। ज्ञातव्य हो कि जिले में असहाय वृद्धा, निराश्रित, महिला, बुजुर्ग, दिव्यांग पेंशन के 60 हजार 15 लाभार्थी है। जिनको पूर्वांचल बैंक से पेंशन की धनराशि मिलती है।
बोले समाज कल्याण अधिकारी
इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पांडेय का कहना है कि बैंकों के विलय से आईएफएससी कोड में परिवर्तन के वजह से समस्या आ रही है। निदेशालय स्तर से इसे ठीक कराया जा रहा है। मार्च माह में लाभार्थियों के खाते में धन पहुंचाने की प्रयास किया जा रहा है।
आमोद