कर्जदारों से छुटकारें के लिए भाईयों ने रची थी लूट की झूठी कहानी, गिरफ्तार
फिरोजाबाद (हि.स.)। कर्जदारों से छुटकारा पाने के लिए एक युवक ने मंगलवार को बैंक से पैसे निकालने के बाद अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर पुलिस को लूट की झूठी सूचना दे दी। पुलिस ने बुधवार को जांच के बाद दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है।
प्रभारी निरीक्षक अरांव योगेंद्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दो मई दोपहर यूपी 112 पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे अण्डरपास, सिरसागंज-अरांव मार्ग पर बैंक से निकाली गई राशि एक लाख रुपये की लूट हो गई। पुलिस ने प्रदीप कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी। तहकीकात में पाया गया कि यह पूरा मामला झूठा है। इसके बाद शिकायतकर्ता प्रदीप और उसके चचेरे भाई शिवम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने प्रदीप के घर से लूट की रकम एक लाख रुपये बरामद कर लिया है।
पूछताछ में पीड़ित प्रदीप ने बताया कि वह कर्जदार है। मंगलवार दोपहर को सिरसागंज स्थित पीएनबी बैंक की शाखा से पैसे लेकर घर पहुंचा। उसने अपने चचेरे भाई शिवम के साथ मिलकर लूट की योजना बनायी। उसने यह सोचा कि अगर फर्जी लूट की सूचना लिखा दें तो किसी को कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इसके बाद उसने ऐसा ही किया और पुलिस को फोन करने के बाद अपना सिम तोड़ दिया। पुन: मोटर साइकिल से रेलवे अंडरपास पहुंचकर राहगीर से फोन करके अपने बड़े भाई को बुलाकर यूपी डॉयल 112 पर लूट की सूचना दी। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए आरोपितों को जेल भेज दिया है।
कौशल/राजेश तिवारी