करेंट की चपेट में आकर मां-बेटे की मौत, युवक झुलसा
हाथरस (हि. स.)। थाना गेट क्षेत्र के एक गांव में रविवार को करेंट की चपेट में आकर मां-बेटे की मौत हो गई है। जबकि पत्नी और बेटे को बचाने में युवक भी झुलस गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव ढकपुरा निवासी गंगा सरन ने बताया कि रविवार की सुबह उसकी पत्नी सरला (45) नित्यक्रिया के लिए घर में बने शौचालय में गई थी। इस दौरान वह करेंट की चपेट में आ गई। चीख-पुकार सुनकर मां को बचाने के लिए बेटा अभिषेक (18) पहुंचा तो वह भी करेंट की चपेट में आ गया। दोनों को बचाने के दौरान गंगा सरन को भी करेंट लग गया। मदद के लिए चीखने-चिल्लाने पर आसपास के लोग पहुंचे और तीनों को करेंट से बचाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया। गंगा सरन की हालत नाजुक बतायी है। प्रभारी निरीक्षक गौरव सक्सेना ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
लकी