करण जौहर ने किया ऐलान, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-3’ पर बनेगी वेबसीरीज
करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और रातों-रात स्टार बन गए। इसके बाद इसका सीक्वल आया ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ इसमें टाइगर श्रॉफ के साथ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया ने अभिनय किया था। अब तीसरे भाग में करण जौहर किसे लॉन्च करेंगे, फिल्म जगत में इस बात पर चर्चा चल रही है। इसे लेकर अलग-अलग जानकारी सामने आई है। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-3’ कोई फिल्म नहीं बल्कि सीरीज होगी।
अब ओटीटी का जमाना है। लगातार वेबसीरीज़ आ रही हैं। बड़े-बड़े एक्टर्स भी अब ओटीटी की ओर रुख कर चुके हैं। करण जौहर 12 साल पहले फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ लेकर आए थे। फिल्म को खूब रिस्पॉन्स मिला। फिर दूसरा भाग आया। अब करण जौहर ने तीसरे पार्ट को लेकर अपडेट दिया है। इस बार यह कोई फिल्म नहीं बल्कि एक वेब सीरीज होने वाली है। इसके लिए पुनीत मल्होत्रा फाइनल हो चुके हैं और रीमा माया इस सीरीज का निर्देशन करेंगी। करण जौहर ने हाल ही में इसका खुलासा किया। उन्होंने कहा कि हम तीसरे पार्ट को वेब सीरीज के तौर पर बनाने की योजना बना रहे हैं। इसका निर्देशन रीमा माया करेंगी।
उन्होंने कहा कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के डिजिटल वर्जन का डायरेक्शन रीमा माया अपने तरीके से करेंगी, मेरा नहीं। अगर मैं रीमा माया की दुनिया में प्रवेश करता हूं, तो मैं इसे और अधिक मायावी बना दूंगा, जैसा कि उसके नाम से पता चलता है। मैं चाहता हूं कि यह उसकी आवाज़ हो और उसकी श्रृंखला होगी।”
रीमा माया एक लेखिका, निर्देशक और कैटनिप प्रोडक्शन हाउस की सह-संस्थापक हैं। वह एक स्वतंत्र फिल्म निर्माता हैं। ”नोक्टर्नल बर्गर” के लिए उन्हें सनडांस फिल्म फेस्टिवल में सराहा गया।
लोकेश चंद्रा/सुनील