कमरे में मिला मुख्य विद्युत अभियंता का शव
– विभागीय सूचना पर पहुंची पुलिस ने तोड़ा दरवाजा, हार्ट अटैक की जताई सम्भावना
मीरजापुर (हि.स.)। जिला मुख्यालय में विद्युत विभाग में तैनात मुख्य अभियंता आरबी कटियार का शव शनिवार की सुबह उनके सरकारी आवास में बेड पर पड़ा मिला। कर्मचारियों ने देर तक दरवाजा बंद देखा तो इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंची फतहां चौकी पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। अंदर कमरे में बेड पर मुख्य अभियंता मृत पड़े थे।
कानपुर देहात के मूल निवासी मुख्य अभियंता ने लखनऊ के निराला नगर में आवास बना रखा है, जहां उनका परिवार रहता है। जिले में तैनाती के बाद से ही वे अकेले सरकारी आवास में रहते थे। मुख्य अभियंता की मौत की खबर लगते ही बिजली विभाग परिसर स्थित आवास पर विभागीय लोगों की भीड़ लग गई। शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा भी सक्रिय हो गया। प्रारम्भिक जांच में हार्ट अटैक की संभावना जताई जा रही है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के फतहां स्थित आवास पर बिजली विभाग के मुख्य अभियंता की मौत की जानकारी मिलते ही मंडलायुक्त योगेश्वरराम मिश्र, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, एडीएम शिव प्रताप शुक्ल समेत कई अधिकारी पहुंचे।
गिरजा शंकर