कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग में 23 करोड़ का घोटाला
मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त ने गठित की तीन सदस्यीय जांच टीम
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। उत्तर प्रदेश के कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग में पिछले वर्ष करीब 23 करोड़ रुपए की लागत से कराया गया फेंसिंग कार्य विवादों के घेरे में आ गया है। बहराइच के सांसद की शिकायत पर देवीपाटन मण्डल के आयुक्त ने तीन वरिष्ठ अभियंताओं की टीम गठित कर 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट तलब किया है। मण्डलायुक्त शशिभूषण लाल सुशील ने सोमवार को बताया कि बहराइच लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा सांसद डॉ. आनंद कुमार गौड़ ने उन्हें एक शिकायती पत्र सौंपा था, जिसमें आरोप लगाया गया है कि कतर्निया घाट, निशानगाड़ा, सुजौली, ककरहा और मोतीपुर रेंज के जंगलों की सीमा पर कराए गए तार फेंसिंग के कार्य काफी गुणवत्ता विहीन थे। इनमें खुले आम भ्रष्टाचार किया गया है। यह कार्य गत वर्ष करीब 23 करोड़ रुपए की लागत से कराए गए हैं किंतु एक वर्ष से कम समय में ही तार जगह-जगह टूटकर गिर गए हैं। इस कार्य में मानक का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया। 551 वर्ग किलोमीटर में फैले कतर्निया घाट वन्य जीव विहार दुधवा नेशनल पार्क और नेपाल के बर्दिया नेशनल पार्क से सटा हुआ है। आयुक्त ने कहा कि सांसद की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए देवीपाटन मण्डल के लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है, जिसमें अधीक्षण अभियंता सिंचाई कार्य पंचदशम मण्डल गोंडा और अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग शामिल हैं। आयुक्त ने गठित समिति को स्थलीय एवं अभिलेखीय जांच कर पठनीय साक्ष्यों के साथ सुस्पष्ट एवं तथ्यात्मक जांच आख्या दो सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। आयुक्त ने कहा कि उन्होंने कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी को भी जांच समिति द्वारा वांछित अभिलेख प्रदान करने व जांच में सहयोग करने का आश्वासन दिया है। आयुक्त ने कहा कि जांच में भ्रष्टाचार पाए जाने पर प्रकरण शासन को संदर्भित किया जाएगा।
यह भी पढें : 40 दिन बाद सऊदी अरब से घर पहुंचा शव
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com