कच्चे घर से अवैध असलहे की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
हमीरपुर(हि.स.)। राठ कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को कच्चे मकान में छापेमारी कर अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से दस अवैध तमंचे और असलहे बनाने के उपकरण भी बरामद किए है।
सीओ अभय नारायण राय ने बताया कि सरसई गांव निवासी बहादुर विश्वकर्मा अपने पुराने घर के पीछे छप्पर में तमंचा फैक्टरी संचालित कर रहा था। मंगलवार को पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए उसे तमंचा बनाते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मौके से दो 315 बोर, एक 12 बोर, तीन 32 बोर के तमंचे, चार अधबने तमंचे व बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
सीओ ने बताया कि आरोपी स्थान बदल बदल कर काफी समय से असलहा बनाने का काम कर रहा था। पुलिस टीम में एसएसआई विवेक कुमार त्रिपाठी, एसआई पंकज तिवारी, एसआई प्रमोद त्रिपाठी, एसआई शिवदान सिंह, कांस्टेबल पंकज कुमार, कमल यादव, रोहित मिश्रा शामिल रहे।
पंकज