औरैया : देवी जागरण में कलाकारों की प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
औरैया (हि. स.)। कंचौसी कस्बे में वैष्णो जनजागरण समिति के पूजा पंडाल में देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देवी जागरण में रात भर देवी के भक्ति गीत के धुन पर श्रद्धालु झूमते रहे। कार्यक्रम प्रस्तुति पर कलाकारों का हौसला बढ़ाते रहे।
देर रात तक चलें इस कार्यक्रम में गायक व गायिकाओं ने विभिन्न तरह के भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन कंचौसी चौकी इंचार्ज जितेन्द्र तिवारी ने द्वीप जलाकर व फीता काटकर किया। चौकी इंचार्ज ने इस तरह के कार्यक्रमों के लिए वैष्णो जनजागरण सीमित को बधाई दी। देवी जागरण का शुभारंभ गणेश वंदना से शुरू हुआ।
कार्यक्रम में कलाकरों द्वारा विभिन्न प्रकार के भक्तिगीत प्रस्तुत किये गए। इसके बाद भगवान भोलेनाथ और राधा कृष्ण और माता काली की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई। बुधवार सुबह तारारानी की कथा के बाद जागरण का समापन किया। इस मौके पर ताराचंद पोरवाल, बबलू पंडित, डॉ प्रेमचंद गुप्ता, डॉ रामचन्द्र गुप्ता, संदीप पोरवाल, अवनीश पांडेय, पारुल दुबे, रिशु चौहान, सतीश शर्मा, मनीष पोरवाल आदि सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।