ओम प्रकाश राजभर ने बसपा को कहा भाजपा का सहयोगी

लखनऊ(हि.स.)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष एवं जहूराबाद से विधायक ओमप्रकाश राजभर ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सहयोगी बताया है।

पूर्वांचल में सुभासपा के हार एवं जीत पर चिंतन कर रहे ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कि बसपा और भाजपा का मेल हो गया और यूपी में बड़ा खेल हो गया। उन्होंने कहा कि यूपी में चुनावी समीकरण बनने और बिगड़ने से पूर्वांचल की कई सीटों पर असर पड़ा। हार जीत की समीक्षा की जा रही है। चुनाव में जहां हार मिली है, वहां वोट प्रतिशत पर कार्य योजना बनायी जायेगी।

राजभार ने बसपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्वांचल की 122 सीटों पर भाजपा को लाभ पहुंचान के उद्देश्य से बसपा ने अपने चुनाव प्रत्याशी उतारे। बसपा ने अंदरखाने में कमजोर और भाजपा के पक्ष वाले समीकरण के हिसाब से प्रत्याशी नहीं उतारे होते परिणाम कुछ और होता। भाजपा जीत नहीं पाती।

शरद/दिलीप

error: Content is protected !!