ओमप्रकाश राजभर ने शुरू की सावधान यात्रा, जातिगत जनगणना की उठाई मांग

लखनऊ से शुरू होकर पटना के गांधी मैदान में होगा यात्रा का समापन

लखनऊ (हि.स.)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को लखनऊ से सावधान यात्रा की शुरूआत की। यह यात्रा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से होते हुए पटना के गांधी मैदान में 27 अक्टूबर को समाप्त होगी।

यात्रा की शुरूआत से पहले प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने जातिगत जनगणना कराये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सावधान यात्रा के माध्यम से हम यह कहना चाहते हैं कि प्रदेश में जब तक जातिवार जनगणना नहीं होगी तब तक हमारे समाज को अधिकार नहीं मिलेगा। जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी।

राजभर ने कहा कि सुभासपा ने तय किया है कि देश एक संविधान एक तो देश में शिक्षा भी एक समान होनी चाहिए। एक समान शिक्षा,निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए। जनता के लिए इलाज निःशुल्क होना चाहिए। आज जरूरत है लोगों को रोजगार की। वहीं शिक्षा रोजगार परक होनी चाहिए। इन्हीं सब विषयों को लेकर जनता को सावधान करने के लिए हमारी यह यात्रा है। यह यात्रा एक महीने की है। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से होते हुए पटना के गांधी मैदान में 27 अक्टूबर को यात्रा का समापन होगा।

बृजनन्दन

error: Content is protected !!