ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले पांच सटोरिये गिरफ्तार
इटावा। उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में थाना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टे की खाईबाड़ी कर ऑनलाइन पैसों का लेनदेन करने वाले पांच हाईटेक सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार सटोरियों के पास आधा दर्जन मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि बीते मंगलवार देर शाम थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पक्का बाग स्थित राजा राम ब्रेकरी के पास ज्ञान आश्रम स्कूल वाली गली में पुनीत कुमार के मकान के अंदर कुछ लोग मोबाइल फोन के माध्यम से सट्टे की खाईबाड़ी कर व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टा लेते है और ऑनलाइन पैसा प्राप्त करते है। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए टीम बनाकर पक्का बाग स्थित पुनीत के घर पर दबिश देकर पांच सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी लेने पर पांचों सटोरियों के पास से छह मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार पांचों सटोरियों ने अपना नाम पुनीत पुत्र रामगोपाल निवासी जय भारत कॉलोनी, शान मुहम्मद पुत्र मुहम्मद असलम निवासी कटरा पुर्दल खां, नौशाद पुत्र हफीज निवासी साबितगंज, अयूब पुत्र बजीर निवासी कटरा पुर्दल खां, ओवेस पुत्र अब्दुल वहाव निवासी कटरा पुर्दल खां बताया पांचो के पास से बरामद मोबाइल फोन के व्हाट्सएप में सट्टे के नंबर लगाने का डाटा और ऑनलाइन पैसों के ट्रांजेक्शन का ब्यौरा पुलिस को मिला है।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सटोरिये व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों से सट्टे का नम्बर लगवाते थे और यूपीआई एप्प फ़ोनपे और पेटीएम के माध्यम से पैसो का लेनदेन करते थे। पुलिस ने गिरफ्तार सटोरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।