ऑडी ने देश में पहला आरई पॉवर्ड अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग स्टेशन मुंबई में खोला

नई दिल्ली (हि.स.)। ऑडी इंडिया ने देश का पहला आरई पॉवर्ड अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग स्टेशन मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खोला है। इसे चार्ज जोन के सहयोग से विकसित किया गया है। इसमें एक इलेक्ट्रिक वाहन को 360 केडब्ल्यू बिजली देने के लिए 450केडब्ल्यू की कुल क्षमता है। उच्च प्रदर्शन और एफिशिएंसी सुनिश्चित करने के लिए यह चार्जर 500 एएमपीएस लिक्विड कूल्ड गन से लैस है।

यहां जारी विज्ञप्ति में ऑडी एजी के सेल्स रीजन ओवरसीज के सीनियर डायरेक्टर अलेक्जेंडर वॉन वाल्डेनबर्ग-ड्रेसेल ने कहा कि इसकी शुरुआत कल की गई। इस चार्जिंग स्टेशन पर 114 केड्ब्लूयएच बैटरी (भारत में यात्री वाहन में लगने वाली सबसे बड़ी बैटरी) के साथ ऑडी क्यू8 55 ई-ट्रॉन केवल 26 मिनट में 20 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है। यह अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग ‘ई-ट्रॉन हब’ पूरी तरह से ग्रीन एनर्जी से पॉवर्ड है। इसमें एक सौर छत है जो ‘ई-ट्रॉन हब’ को रोशन करने सहित स्टेशन की दूसरी बिजली जरूरतों को भी पूरा करती है।

जर्मनी की कार निर्माता कंपनी ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, ‘ई-ट्रॉन हब’ में कार को चार्ज करने के दौरान आराम करने के लिए लाउंज की सुविधा है। ऑडी ई-ट्रॉन के मालिक अपने ‘मायऑडी कनेक्ट’ ऐप के जरिए इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। चार्ज जोन के संस्थापक और सीईओ कार्तिकेय हरियाणी ने ऑडी इंडिया के साथ अनुबंध पर खुशी जताई है।

मुकुंद

error: Content is protected !!