ऑटो मोबाइल सेंटर में लगी आग, चार गाड़िया जली

– आग लगने का कारण जानने में जुटी पुलिस और दमकलकर्मी

लखनऊ (हि.स.)। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एक ऑटो मोबाइल सर्विस सेंटर में आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड और पुलिस ने आग को बुझाया।

ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के रिंग रोड चौकी के कनक सिटी के मोड़ के पास ऑटो मोबाइल सर्विस सेंटर है। मंगलवार सुबह सर्विंस सेंटर में आग लग गई। आग को देखकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पाकर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझा लिया। दमकल कर्मियों के मुताबिक आग में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, बल्कि चार गाड़िया जली हैं। आग से हुई नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

दीपक

error: Content is protected !!