एसपी ने साप्ताहिक परेड में कर्मियों को अनुशासन का सिखाया पाठ, लगवाई दौड़
– शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए जवानों ने बहाया पसीना
– दंगा निरोधक उपकरणों के प्रयोग की दी जानकारी
मीरजापुर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने शुक्रवार को साप्ताहिक परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। यातायात कर्मियों में प्रोत्साहन स्वरूप स्मार्ट फोन वितरित किया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों में अनुशासन व स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए ड्रिल करवाया तथा दौड़ लगवाई।
एसपी ने साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ व पुश-अप लगवाई। अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल तथा शस्त्र कवायद सहित दंगा निरोधक उपकरणों के प्रयोग की जानकारी देते हुए अभ्यास कराया गया।
साप्ताहिक परेड के दौरान पीआरवी 112 को घटनास्थल को सुरक्षित करने के लिए डॉग स्क्वाड के साथ अभ्यास कराया गया। इस दौरान कोई भी घटना होने पर पीआरवी 112 द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को किस प्रकार सुरक्षित करना है। इसकी जानकारी दी गई। बैरियर टेप लगाना, बुलेट होल टेस्ट किट तथा अन्य उपकरणों के साथ अभ्यास कराया गया।
एसपी ने परेड में आए पुलिस बल को दंगों से निपटने के लिए दंगा निरोधक उपकरणों का अभ्यास कराया तथा दंगा नियंत्रण उपकरणों के रख-रखाव व क्रियाशीलता को बनाए रखने को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण कर समुचित रख-रखाव के दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने वर्दी स्टोर में रिजर्व किट का निरीक्षण किया। गणना कार्यालय में यातायात शाखा, परिवहन शाखा, एचटीयू शाखा सहित अन्य शाखाओं के विभिन्न रजिस्टरों व अभिलेखों की जांच करते हुए एसपी ने अभिलेखों को अद्यतन रखने लिए एवं पुलिस लाइन मेस, पुलिस लाइन कार्यालय, बैरक, महिला थाना, रेडियो शाखा, आरओ प्लान्ट, आवासीय परिसर तथा पुलिस लाइन के शौचालयों आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं समुचित रख-रखाव के निर्देश दिए।
15 यातायात कर्मियों को दिए स्मार्टफोन
पुलिस अधीक्षक ने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रूप से बनाए रखने के लिए 15 यातायातकर्मियों में प्रोत्साहन स्वरूप स्मार्ट फोन वितरित किया। साथ ही अन्य यातायात अधिकारियों व कर्मचारियों को एक वर्ष का मोबाइल रिचार्ज कराया।
गिरजा शंकर