एसडीएम ने पालिका अध्यक्ष और सभासदों को दिलाई शपथ

हरदोई (हि.स.)। जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में शनिवार को आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) धीरेंद्र श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष शाहीन बेगम को पालिका अध्यक्ष की शपथ दिलाई। हालांकि तेज हवा व आंधी ने शपथ ग्रहण समारोह में व्यवधान डाल दिया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ हाफिज सलीमुल्लाह कुरैशी ने की। चेयरमैन शाहीन बेगम व सभासदों का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया। अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने चेयरमैन को बुके भेंट कर सम्मान किया।

इसके बाद अलग-अलग वार्डों से निर्वाचित सभासदों में अच्छन मियां, रेनू गुप्ता, शानू सिंह, रेनू देवी, विनोद, हिना, सरिता कुमारी, नासिर, इकरार उर्फ कट्टन, मोहम्मद अतीक, आलिम, शादाब, सुमन देवी, मटरे, मानसिंह, बलील, आबिद रजा, विनीत कुमार, फरजाना, मोहम्मद तैय्यब, चांद मियां, यासमीन बेगम रिजवी, आफरीन, संतोष, बदरुन, समेत 25 सभासदों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।

इस मौके पर एसडीएम धीरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि नव निर्वाचित अध्यक्ष व सभासद अपने दायित्वों को ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक कार्य करेंगे। उन्होंने सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

चेयरमैन शाहीन बेगम ने ने शपथ ग्रहण के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने जो भी जिम्मेदारी मुझे दी है, मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूरा करने का काम करूंगी और अपने नगर को आदर्श नगर पालिका बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगी। शपथ ग्रहण समारोह को शैफ सईद खान, डाक्टर अंजर खान, चांद खान आदि लोगों ने संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन कैफी ने किया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सी ओ हेमंत उपाध्याय मौजूद रहे। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पिहानी अमित कुमार सिंह के साथ पालिका के कर्मचारी शपथ ग्रहण समारोह की व्यवस्थाओं में लग रहे। अलीम, हाफिज मंसूरी, अलीम, सलमान जफर, धर्मवीर यादव, फुरकान अहमद फारुकी, मोहम्मद अजीम, नफीसुद्दीन अंसारी समेत कई सपा नेता मौजूद रहे।

अम्बरीष

error: Content is protected !!