एशियाई खेल: मेन्स क्रिकेट में भारतीय टीम को मिला स्वर्ण पदक, बारिश के कारण पूरा नहीं हुआ मैच
हांगझू (हि.स.)। एशियाई खेलों में भारतीय क्रिकेट टीम को पुरुष क्रिकेट स्पर्धा में स्वर्ण पदक मिला है। भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया पुरुष क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इसके बाद आईसीसी टी-20 रैंकिंग के आधार पर भारतीय टीम को विजेता घोषित किया गया। रैंकिंग में भारतीय टीम पहले स्थान पर है जबकि अफगानिस्तान की टीम 10वें पायदान पर है। इस तरह भारतीय टीम को स्वर्ण पदक मिला, वहीं अफगानिस्तान टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम पहली बार एशियाई खेल में हिस्सा लेने उतरी थी और पहली बार में ही स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करने उतरी। अफगानिस्तान ने 18.2 ओवर में पांच विकेट पर 112 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश शुरू हो गई, जिस कारण मुकाबला दोबारा शुरू नहीं हो सका और मैच रद्द करना पड़ा।
अफगानिस्तान की ओर से शाहिदुल्लाह कमाल नाबाद 43 गेंदों में 49 रन बना कर खेल रहे थे। उनके अलावा कप्तान गुलबदीन नईब 27 रन बनाकर नाबाद रहे। अफसर जजई ने 15 रन का योगदान दिया।
भारत के लिए शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, शाहबाज नदीम और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिए।
वीरेन्द्र