एनजीटी की रोक के बावजूद जीडीए ने शुरू किया सिटी पार्क का निर्माण

गाजियाबाद (हि.स.)। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा राजनगर सेक्टर 7 में पार्क की जमीन पर सिटी क्लब के निर्माण का विरोध शुरू हो गया है। पर्यावरणविद आकाश वशिष्ठ ने जीडीए पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए इसके निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। प्रदेश के प्रमुख सचिव और जीडीए के आला अधिकारियों को उन्होंने पत्र लिखा है।

पर्यावरणविद आकाश वशिष्ठ ने बताया कि पार्क में निर्माण को लेकर एनजीटी ने कुछ वर्ष पहले जीडीए की पार्क की जमीन पर निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी। यही नहीं एनजीटी ने पार्क और शहर के अन्य सभी ग्रीन बेल्ट को फिर से विकसित करने और उन्हें पुराने रूप में लाने के निर्देश उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को आदेश दिए थे। जीडीए, नगर निगम, यूपीएसआईडीसी और उत्तर प्रदेश सरकार को इस याचिका में पक्षकार बनाया गया था। प्रमुख सचिव को लिखे गए पत्र में पर्यावरणविद आकाश वशिष्ठ ने आरोप लगाया कि जीडीए ने राजनगर सेक्टर 7 में सिटी क्लब का निर्माण कार्य पुनः शुरु कर दिया है। आरोप है कि इस पार्क को उजाड़ कर यह निर्माण कार्य हो रहा है। 28 अक्टूबर 2016 को एनजीटी ने यह आदेश दिया था कि जीडीए जो निर्माण कार्य कर रहा है उसे स्थगित किया जाए। बाद में एनजीटी ने इस प्रकरण में एक और आदेश जारी कर याचिका को क्लोज कर दिया था। आदेश में एनजीटी में यह भी कहा जीडीए, नगर निगम और यूपीएसआईडीसी एरिया की जितनी भी ग्रीन बेल्ट है, उन्हें पुनः विकसित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर निर्माण कार्य नहीं रोका तो वे पुनः एनजीटी की शरण मे जाएंगे। जीडीए सचिव का कहना है कि अभी तक उनके पास इस तरह की कोई शिकायत नही आई है। यदि कोई शिकायत आती है तो उस पर कार्रवाई की जायेगी ।

error: Content is protected !!