एडीजी से मिला कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल, पूर्व पार्षद को बताया बेगुनाह
कानपुर (हि.स.)। बाबूपुरवा के पूर्व पार्षद इजहारुल अंसारी के खिलाफ दर्ज मुकदमों को लेकर बुधवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल एडीजी जय नारायण सिंह से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने आरोप लगाया कि विपक्षियों ने पुलिस से सांठगांठ कर पूर्व पार्षद की छवि खराब करने के लिए संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है, जबकि पूर्व पार्षद बेगुनाह हैं। यही नहीं इसके पहले पूर्व पार्षद के खिलाफ एक भी मुकदमा नहीं थे। एडीजी ने पूरे मामले की जांच करने का आश्वासान दिया।
कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री, पूर्व सांसद राजाराम पाल, राकेश सचान एवं कैंट विधायक सुहेल अंसारी के संयुक्त नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह से मिला। प्रतिनिधि मंडल के साथ पूर्व पार्षद इजहारूल अंसारी के परिवारीजन भी मौजूद रहे। प्रतिनिधि मंडल ने अपर पुलिस महानिदेशक से भेंट कर पूर्व पार्षद इज़हारूल को बेगुनाह बताते हुए कहा कि क्षेत्रीय पुलिस ने पूर्व पार्षद के विरोधियों से साठगांठ कर पार्षद की छवि खराब करने के लिए उन्हें संगीन धाराओं में जेल भेजा गया है, जबकि पूर्व पार्षद के विरुद्ध नामजद एफआईआर तक नहीं है और न ही आज तक थाना बाबूपुरवा सहित किसी भी थाने में एक भी आपराधिक मुक़दमा है। पूर्व पार्षद इज़हारूल अंसारी की पत्नी मुमताज अंसारी ने बताया कि जब एनआरसी को लेकर दिसंबर 2019 में लोग सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे, उस वक्त मेरे पति की दूसरी पत्नी फारिया बेगम प्रसव प्रक्रिया से गुजर रही थी और हैलट अस्पताल में भर्ती थी। मेरे पति इज़हारूल अंसारी लगातार उसके साथ अस्पताल में बने हुए थे।अपर पुलिस महानिदेशक को मुमताज अंसारी ने यह भी बताया कि हुए थाना बाबूपुरवा ने एनआरसी में 5 हज़ार अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज किया है, जिनकी पहचान अब तक नहीं कर पाई और मेरे पति जो उस दौरान लगातार अस्पताल में रहे, उनके राजनीतिक विरोधियों से साठगांठ कर उन्हें संगीन धाराओं में जेल भेज दिया। कॉंग्रेस नेताओं ने कहा कि पूर्व पार्षद इज़हारूल अंसारी शहर कॉंग्रेस कमेटी के महासचिव हैं और शांति प्रिय नागरिक हैं उन्हें राजनीतिक रंजिश में फंसाया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक से आग्रह किया कि वह मामले की जांच अपने स्तर से करा कर पूर्व पार्षद के साथ न्याय किया जाए और उन्हें रिहा कराया जाए।