एक ही परिवार के पांच लोगों समेत सात की मौत
राज्य डेस्क
नई दिल्ली। राजधानी के गोकुलपुरी में झुग्गियों में लगी आग की घटना में जान गंवाने वाले सात लोगों में से पांच लोग एक ही परिवार के थे। परिवार के आठ सदस्य एक साथ झुग्गी में रहते थे। इनमें अब सिर्फ तीन जिंदा बचे हैं। पिछले कई वर्षों से दिल्ली में रह रहा यह परिवार उन्नाव जिले के सफीपुर कस्बे के पास फदिलापुर गांव का रहने वाला है। परिवार के सदस्यों में जान गंवाने वालों में 30 वर्षीय बबलू और उनका 10 वर्षीय बेटा शहंशाह भी शामिल है। बबलू की 18 वर्षीय बहन रेशमा, छोटे भाई रंजीत और एक और भाई सुजीत की पत्नी प्रियंका की भी इस घटना में मौत हो गई। परिवार के तीन सदस्य बबलू का छोटा भाई सुजीत, उनके पिता रज्जन और मां मुन्नी देवी जिंदा बचे हैं। आग की घटना में अपने परिवार के पांच सदस्यों को खोने वाले तीनों सदस्य जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर अपनों के शवों का पोस्टमार्टम होने का इंतजार कर रहे थे। तीनों की आंखों से लगातार आंसू बह रहे थे। सबसे बुरा हाल मां का था। वो कभी दहाड़ मारकर रोने लगती तो कभी सुबकियां लेती हुई अपने बच्चों-बहू को याद करती। दोपहर करीब तीन बजे पोस्टमार्टम कर सभी शवों को भेज दिया गया। इन तीनों सदस्यों को भी एंबुलेंस में ही बिठा दिया गया। उनकी आंखों का दर्द देख हर कोई गमजदा हो रहा था।
यह भी पढें : LBS कालेज पहुंचे DM ने किया बड़ा ऐलान
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310