एक पत्नी को लेकर दो पतियों का पुलिस चौकी में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
-पुलिस ने महिला को दूसरे पति के साथ भेजकर कराया मामला शांत
झांसी(हि.स.)। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र की रानीपुर पुलिस चौकी में एक पत्नी को लेकर दो पतियों का विवाद रविवार को पुलिस के पास पहुंच गया। पुलिस ने महिला को दूसरे पति के साथ भेज कर मामले को शांत कराया।
मऊरानीपुर निवासी पिंकी कुशवाहा की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व एक विवाह सम्मेलन से जालौन निवासी युवक से हुई थी। पिंकी का आरोप है कि उसका पति नशेबाज और उससे मारपीट करता है। उसे घर से निकाल देता था। एक साल तक वह पति की हरकतों को बर्दाश्त करती रही। मगर दिनों दिन बढ़ती पति की हरकतों से तंग आकर वह अपने मायके मऊरानीपुर में रहने लगी। इसके बाद पिंकी कुशवाहा ने रानीपुर बस स्टैंड के आगे खिरक निवासी रोहित से कोर्ट मैरिज कर उसके साथ रहने लगी।
रविवार दोपहर उस समय हंगामा हो गया जब पिंकी के जालौन निवासी पहले पति ने रानीपुर चौकी आकर पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के पास उसके तमाम जेवर हैं। इस शिकायत पर चौकी पुलिस पिंकी एवं उसके दूसरे पति रोहित को पकड़कर चौकी ले आई। पुलिस ने रोहित को बंद कर दिया और पिंकी को चौकी में बैठा लिया। काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। वहीं पिंकी एक ही जिद पर अड़ी थी कि वह बालिग है। उसने अपनी मर्जी से दूसरी रजिस्टर्ड शादी रोहित के साथ की है और उसी के साथ रहना चाहती है।
पहले पति पर पिंकी ने आरोप लगाते कहा कि वह शराब एवं गांजे के नशे का आदी है। वह बार-बार उससे मारपीट करता था। घर से निकाल देता था। पिंकी ने यह भी बताया कि पहले पति का उसके पास कोई जेवर नहीं है। दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद पुलिस ने पिंकी को उसके दूसरे पति रोहित के साथ भेज दिया।
महेश/दीपक/दिलीप