एक करोड़ की गांजा के साथ तीन अन्तरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

– उड़ीसा से गांजा लाकर प्रयागराज सहित अन्य जनपदों में करते थे सप्लाई

मीरजापुर (हि.स.)। प्रभारी निरीक्षक कछवां, एसओजी, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने कछवां क्षेत्र से ट्रक से लगभग एक करोड़ रुपये का 3.19 कुंतल अवैध गांजा बरामद किया है। इसके साथ पुलिस ने तीन अन्तरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया।

पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन गृह में मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि कछवां थाना क्षेत्र में गांजा से भरी एक ट्रक को एसओजी, स्वाट व सर्विलांस व कछवां की संयुक्त पुलिस टीम ने पकड़ा। तलाशी के दौरान ट्रक में लदा हुआ कुल 3.19 कुंतल अवैध गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपितों आलिम पुत्र महबूब, अंसार पुत्र हाकम टनिवासी जयवन्त थाना पुन्हाना जनपद नुहू मेवात (हरियाणा) व जयशंकर प्रताप सिंह निवासी प्रतापपुर थाना हड़िया जनपद प्रयागराज के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है। गांजा परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को सीज किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि वे उड़ीसा से ट्रक में गांजा लादकर प्रयागराज ले जाते हैं, जहां से मांग के अनुसार आसपास के जनपदों में सप्लाई करते हैं।

गिरजा शंकर

error: Content is protected !!