एक्शन में जिलाधिकारी : लेखपाल निलंबित, विद्युत कर्मियों की रोकी वेतन, ठेकेदार को फटकार

-महिलाओं की भरी गोद, बच्चों को कराया अन्न प्राशन

-पंचायत भवन का उद्घाटन कर थपथपाई प्रधान की पीठ

झांसी(हि. स.)। जिले में कहीं भी विकास कार्यो की अनिमित्ताएं, पेयजल व विद्युत समस्याओं को अनसुना करने वाले अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। यह बात जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मऊ देहात व पुरवा में जनसमस्याओं को सुनने के दौरान अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कही। वह अनियमितताओं को लेकर एक्शन में नजर आए। उन्होंने विद्युत कर्मियों के वेतन रोकने व जमीन के मामलों में पूर्व लेखपाल को निलम्बित करने के आदेश दिए। साथ ही फायर ब्रिगेड की बिल्डिंग में हो रहे गुणवत्ता विहीन कार्य पर ठेकेदार को जमकर लताड़ा। उन्होंने महिलाओं की गोद भरी और बच्चों को अन्न प्राशन भी कराया। पंचायत भवन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने प्रधान की पीठ थपथपाई।

रविवार को जिलाधिकारी मढ़ा मन्दिर रोड स्थित बन रही फायर बिग्रेड बिल्डिंग का मुआयना करने पहुंचे। वहां उन्होंने बिल्डिंग के बाहर सही ईंटें व अंदर खराब ईंटों के प्रयोग पर ठेकेदार की जमकर क्लास ली। खराब मटेरियल इस्तेमाल को लेकर उन्होंने ठेकेदार के दस प्रतिशत भुगतान को काटने के लिए कहा। उन्होंने वहां जेई व ठेकेदार से सरिया व विद्युत पाइप का इस्तेमाल करने वाली कम्पनी के बारे में पूछा। ठेकेदार ने तीन कंपनियों के बिल्डिंग में पाइप व सरिया इस्तेमाल की बात कही। जिस पर उन्होंने दो कंपनी के सरियों पर आपत्ति जताते हुए सरियों को देखा तथा बिल्डिंग का कार्य मानक अनुसार व सही समय पर करने की हिदायत दी।

इसके बाद जिलाधिकारी मऊ देहात में निर्मित पंचायत भवन पहुंचें। उन्होंने पंचयात भवन का उद्घाटन करते हुए प्रधान की तारीफ की। उसके बाद उन्होंने नन्हें आर्यन पुत्र रोहित, अभय प्रताप पुत्र सतीश को अन्नप्राशन कार्यक्रम के तहत अपने हाथों से खीर खिलाई व गोद भराई कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिला सपना पत्नी दीपक,रूपा पत्नी सतेंद्र फलो की डलिया भेंट की। उसके बाद स्वयम सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को देखा तथा एक डलिया भी खरीदी।

उसके बाद उन्होंने बैठकर चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। मऊ देहात में अधिकतर समस्या बिजली व जमीनों पर कब्जे की आई। जिस पर उन्होंने पूर्व में मऊ देहात के लेखपाल को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया। विद्युत अधिकारियों की लापरवाही को लेकर नगर एसडीओ को छोड़ सभी के वेतन रोकने के आदेश देते हुए कहा कि विद्युत के रोस्टर की जानकारी व्हाट्सअप ग्रुप पर डालें।

अनावश्यक रुप से विद्युत कटौती रोकने के आदेश देते हुए कहा कि रात्रि में छह घण्टे निर्वाध विद्युत सप्लाई दे ताकि लोग आराम से सो सकें। मऊ देहात की पेयजल व्यवस्था को लोगों ने सही बताया तथा एक महिला ने मऊ देहात में अपात्र लोगों को आवास दिए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट तलब करने को कहा।

एक महिला ने बच्ची की बीमारी के लिए शासन से मदद की गुहार लगाई। जिस पर उन्होंने चिकित्सा प्रभारी को आदेश देकर तुरन्त ही बच्ची का नि:शुल्क इलाज कराने के लिए मेडिकल भेजे जाने के लिए कहा।

इस मौके पर मऊ देहात प्रधान गुड्डू मिस्त्री ने जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार को रानी लक्ष्मी बाई की मूर्ति भेंट की। इसके बाद जिलाधिकारी पेयजल लाइन को देखने के लिए इटाइल,पुरवा निकले। वहां जाकर उन्होंने पेयजल लाइन को देखा और कमियों को दूर कर शीघ्र ही कार्य पूरा करने की बात कही।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, विकास खण्ड अधिकारी गणेश कुमार वर्मा, तहसीलदार मनोज कुमार सरोज, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, चिकित्साधिकारी आर जी शंखवार, कृषि विभाग अधिकारी डिम्पल केन, आपूर्ति अधिकारी उमेश शुक्ला, विद्युत एसडीओ अंशुमान प्रनामी, देवेंद्र निरंजन बाल विकास अधिकारी, निर्मलापाल सुपरवाइजर, कंचन बाला, शकुंतला, रामकुंवर आशा कार्यकत्री, जशोदा, सदर लेखपाल कृपाराम, महेंद्र पटेल एडीओ पंचयात, डॉक्टर देशराज, कमलेश शिवहरे, हेलन, वीनू, संजीव, प्रवीण कुमार, संगीता यादव, भावना, डॉक्टर सौरभ तरेटिया, हेमंत सिंह, रावेंद्र सिंह,सूर्यकांत त्रिपाठी, श्याम सिंह, प्रभुदयाल आदि मौजूद रहे।

महेश

error: Content is protected !!