एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने लग्जरी कार खरीदकर खुद को गिफ्ट की

बॉलीवुड एक्टर्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। हर किसी का ध्यान उनके रहन-सहन, उनकी स्टाइल और उनकी कारों की ओर खींचा जाता है। बीते कुछ महीनों में कई सितारों ने अपने लिए नए लग्जरी घर खरीदे हैं। ऐसे में अब एक और एक्ट्रेस का नाम लग्जरी कार खरीदने में जुड़ गया है।

एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने यह कार खुद को गिफ्ट की है। हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड एक्टर पुलकित सम्राट के साथ इस कार में लॉन्ग ड्राइव का मजा लिया। इस समय उनका एक वीडियो खूब चर्चा में है। कृति की नई लग्जरी कार रेंज रोवर है। इस सफेद लग्जरी कार की कीमत करीब 89 लाख है। इससे पहले भी उन्होंने 2017 में अपने माता-पिता को कार गिफ्ट की थी। अब इस कार को खरीदने के बाद कृति अपनी नई कार की पूजा करती नजर आ रही हैं।

कृति और पुलकित ने ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘पागलपंती’ फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों पिछले कई सालों से एक-दूसरे के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं।

लोकेश चंद्रा

error: Content is protected !!