एक्टर राघव जुयाल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में हैं शहनाज गिल?
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के जरिए एक्ट्रेस शहनाज गिल बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं। शहनाज हमेशा अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं।
‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर लॉन्च होने के मौके पर सलमान खान ने शहनाज और अभिनेता राघव जुयाल से कुछ बातें कहीं। इसके बाद दोनों के अफेयर के चर्चे शुरू हो गए। राघव और शहनाज के लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की बातें तेज हो गई हैं। हालांकि, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
सोशल मीडिया पर राघव और शहनाज की एक फोटो वायरल हो रही है। इसके बाद से दोनों लिव-इन में रहने की बात कही जा रही है। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिनों पहले राघव और शहनाज का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में राघव और शहनाज भारती सिंह के बेटे से मिलने जाते नजर आ रहे हैं। शहनाज और राघव को साथ देखकर फैंस काफी खुश हैं। सोशल मीडिया पर हैशटैग #रंगनाज ट्रेंड कर रहा है।
लोकेश चंद्रा