उर्वशी रौतेला ने साइन की परवीन बाबी की बायोपिक, मुख्य भूमिका निभाएंगी

उर्वशी रौतेला ने गुजरे जमाने की अदाकारा और पॉप कल्चर आइकॉन परवीन बाबी की बायोपिक साइन की है। रविवार को रौतेला ने इसकी पुष्टि करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने धीरज मिश्रा की लिखी आगामी फिल्म की अधिकृत कहानी का स्क्रीनशॉट साझा किया। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जानकारी दी कि फिल्म का निर्देशन वसीम एस खान करेंगे और वह मुख्य भूमिका निभाएंगी।

अपनी पोस्ट में अभिनेत्री रौतेला ने बताया कि यह फिल्म न केवल परवीन बाबी के फिल्मी करियर के, बल्कि उनकी पर्नसल लाइफ के बारे में भी बताएगी। साथ ही उनके सुनहरे पलों को पर्दे पर पेश करेगी। पोस्ट के कैप्शन में अभिनेत्री रौतेला लिखा, “बॉलीवुड असफल रहा लेकिन मैं आपको गर्व महसूस करवाऊंगी परवीन बाबी। ऊं नम: शिवाय। वाकई ये नया सफर जादुई है।’’

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने परवीन बाबी की एक बायोपिक के लिए कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में एक फोटोकॉल लॉन्च में शिरकत की थी, लेकिन बहुतों ने इस पर विश्वास नहीं किया। उर्वशी को आखिरी बार रणदीप हुड्डा के साथ इंस्पेक्टर अविनाश में देखा गया था।

लोकेश चंद्रा/सुनीत

error: Content is protected !!