उर्दू प्रवक्ता बनने पर गाँव मे ख़ुशी की लहर लोगों ने दी बधाई

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। तेजी सी भागती दौड़ती सी जिंदगी में आदमी अपने सपनों को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास या फिर ये कहें कि कोशिश करता है. कई बार उसकी कोशिशें सफल तो कई बार उसकी कोशिशें नाकाम होती हैं। दरअसल, सफलता या फिर कहें कामयाबी हमेशा उन्हें ही मिलती है जो अपने जीवन में किसी चीज को पाने की कोशिश करता है। ऐसा ही एक मामला हल्लौर के पूर्व इमाम ए जुमा व जमात मौलाना मोहम्मद हसन इब्ने आले हसन का है जिनका तालुल्क किसान परिवार रखने वाले व मस्जिद में नमाज़ पढ़ा कर अपना व परिवार का गुजारा करते आ रहे थे। बीच बीच मे सफल जीवन के लिए नौकरी की भी कोशिशें करते रहे। अंततः मौलाना मोहम्मद हसन को सफलता मिल ही गई और वे बिहार के जिला पश्चिमी चंपारण के बगहा विद्यालय में उर्दू प्रवक्ता के पद पर आसीन हुए। बताते चले कि मौलाना मोहम्मद हसन ग्राम अफजलपुर (सुडारी) अकबरपुर अम्बेडकर नगर यूपी की प्रारंभिक शिक्षा मांटेसरी स्कूल लोरपुर अम्बेडकर नगर में करने के बाद वसीका अरबी कालेज फैज़ाबाद से मौलवी (आलिम फ़ाज़िल) की डिग्री हासिल की। इसके बाद शिया कालेज लखनऊ से बीए किया। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्विद्यालय से एमए बीएड यूपीटीईटी, सीटीईवी करने के बाद धार्मिक उच्च शिक्षा के लिए ईरान भी गए। इसके बाद सिद्धार्थनगर के कस्बा हल्लौर एक अगस्त 2018 से 3 दिसंबर 2023 तक धर्मगुरु (इमामे जुमा व जमात) के रूप में अपना योगदान दिया। बीते दिनों बिहार राज्य में एसटीईटी परीक्षा में पास हुए जहाँ बीपीएससी टीआरई-2 में उर्दू टीचर (प्रवक्ता) के पद पर नियुक्त हुए। दिनांक 18.02.2024 को रामपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगहा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार में कार्यभार ग्रहण किया है। मौलाना मोहम्मद हसन के उर्दू प्रवक्ता की पोस्ट हासिल होने पर कस्बे के मौलाना मोहम्मद अब्बास शारिब, मौलाना अली अब्बास, सिकरेट्री ज़मीर हसन, तशबीब हसन, काज़िम रज़ा, कामयाब हैदर, तसकीन हैदर, नायाब नेता, ताक़ीब रिज़्वी, अज़ीम हैदर, शकील अहमद, जमाल हैदर, पप्पू पल्सर, इन्तेज़ार हुसैन शबाब, शाहिद रिज़्वी, खुशबू, नफीसुल हसन, कैफी रिज़्वी, अफसर मेंहदी, हाशिम रिज़्वी, अर्शी रिज़्वी, आफताब, मोहम्मद हैदर, अमानत, मुन्नू सहित तमाम लोगो ने मुबारकबाद दी है।
मोहम्मद शाहिद रिपोर्ट

error: Content is protected !!