उप्र : 294 अभियुक्त गिरफ्तार, 160 लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई
लखनऊ (हि.स.)। धनतेरस, दीपावली के त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने में पुलिस ने अपनी अहम भूमिका निभायी है। माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले 294 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस मुख्यालय से जारी सूचना के मुताबिक, त्योहार के मद्देनजर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियत्रंण बनाये रखने के लिए पूरे प्रदेश में पुलिस ने दस अक्टूबर से अब तक कार्रवाई की। प्रदेश में अभियान के दौरान 124 गैंगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 294 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 160 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी। गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत की 376, एनएसए के तहत एक कार्रवाई की गयी है। इसके अलावा अन्य अधिनियम के तहत 193 कार्रवाई की गयी है।