उप्र सरकार की सिफारिश पर हाथरस प्रकरण में पहले से चल रही सीबीआई जांच जारी रहेगी

-इलाहाबाद हाईकोर्ट की निगरानी में आगे बढ़ेगी जांच 

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश पर हाथरस प्रकरण में पहले से चल रही सीबीआई जांच अनवरत जारी रहेगी। यह जांच इलाहाबाद हाईकोर्ट की निगरानी में आगे बढ़ेगी। हाथरस प्रकरण में यह आदेश सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया है।
सरकारी प्रवक्ता ने मंगलवार देर शाम बताया कि प्रदेश सरकार हाथरस के प्रकरण में सम्पूर्ण घटनाक्रम सामने लाने और दोषियों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी मंशा से प्रदेश सरकार ने प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपते हुए सर्वोच्च न्यायालय से अनुरोध किया था कि सीबीआई जांच कोर्ट की निगरानी में करायी जाए। 

error: Content is protected !!