उप्र : वन संरक्षक व अधिकारी का परिणाम घोषित
प्रयागराज (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने सहायक वन संरक्षक-क्षेत्रीय वन अधिकारी परीक्षा 2018 के 92 पदों का परिणाम सोमवार की सायं घोषित कर दिया है। परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार सहायक वन संरक्षक के 16 तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी 76 यानि कुल 92 पदों के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम 02 दिसम्बर 2020 को घोषित किया गया था। जिसमें साक्षात्कार हेतु 294 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए तथा आयोग द्वारा 15 से 18 दिसम्बर 2020 को हुए साक्षात्कार में 25 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
सचिव के अनुसार जिन अभ्यर्थियों के सम्मुख प्रोविजनल अंकित है, वे वांछित अभिलेख निर्धारित समय पर आयोग में अवश्य प्रस्तुत करें अन्यथा उनका चयन निरस्त कर दिया जायेगा। प्रश्नगत चयन परिणाम के अंतर्गत सफल घोषित उप्र राज्य के बाहर की महिला अभ्यर्थियों का परिणाम उप्र राज्य सरकार द्वारा हाई कोर्ट में योजित विशेष अपील 475/2019 में उच्च न्यायालय द्वारा पारित किये जाने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।