उप्र में 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के आए 19 नए मामले

-योगी बोले, बुधवार से खुल रहे प्राथमिक विद्यालयों में कोविड प्रोटोकॉल का हो पालन

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार नियंत्रण में है। पिछले 24 घंटे के अंदर प्रदेश में संक्रमण के 19 नए मामले दर्ज हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिरोजाबाद में बीमार हुए लोगों के बेहतर उपचार और बुधवार से खुल रहे प्राथमिक विद्यालयों में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 256

बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 74 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 256 है। जनपद अलीगढ़, अमेठी, बागपत, बांदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, फर्रुखाबाद, गोण्डा, हमीरपुर, हरदोई, जौनपुर, कानपुर देहात, ललितपुर, महोबा, मऊ, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, संतकबीरनगर तथा सीतापुर में वर्तमान में कोविड का एक भी मरीज नहीं है। पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 1,73,419 कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 07 करोड़ 23 लाख 18 हजार 979 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं।

प्रदेश में अब तक लग चुकी 07.15 करोड़ वैक्सीन डोज

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लक्षित आयु वर्ग के सभी नागरिकों को कोरोना टीकाकरण का सुरक्षा कवच निःशुल्क उपलब्ध करा रही है। प्रदेश में टीकाकरण कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन कार्य को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए। बैठक में अवगत कराया गया कि प्रदेश में अब तक 07 करोड़ 15 लाख 49 हजार से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं।

मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि जिलाधिकारीगण निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लाण्ट के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें। ऑक्सीजन संयंत्रों के सुचारु संचालन के लिए कार्मिकों का प्रशिक्षण शीघ्र पूर्ण किया जाए। बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि अब तक 357 ऑक्सीजन प्लाण्ट क्रियाशील हो चुके हैं।

एक सितम्बर से खुल रहे स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल सम्बन्धित निर्देश

उन्होंने कहा कि 01 सितम्बर से कक्षा 01 से 05 तक के विद्यालय खुल रहे हैं। इसके मद्देनजर सभी स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल से सम्बन्धित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का कार्य प्रत्येक दिन किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि अनुसूचित जाति-जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति का समय से भुगतान किया जाए। उन्होंने छात्रवृत्ति वितरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराये जाने के निर्देश दिये।

error: Content is protected !!