उप्र में आगामी पांच दिनों तक तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश

कानपुर (हि.स.)। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी पांच दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाए रहने की वजह से नौ जुलाई तक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। यह जानकारी गुरुवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विज्ञान विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडे ने दी।

उन्होंने बताया कि कानपुर समेत आसपास के जिलों में गुरुवार दिन का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि अधिकतम सापेक्षिक आर्द्रता 91 प्रतिशत और न्यूनतम आर्द्रता 69 प्रतिशत रही। हवा की औसत गति छह किलोमीटर प्रति घंटा और हवा दक्षिण-पूर्व की ओर बही। कानपुर में गुरुवार को 2.4 मिलीमीटर वर्षा हुई।

उप्र में 8 जुलाई से तेज होगी वर्षा, किसानों को चेतावनी जारी

डॉ.पांडे ने बताया कि मौसम वैज्ञानिकों की हुई बैठक में वर्षा को लेकर चेतावनी जारी किया गया है। प्रदेश के किसानों के लिए सलाह दी गई है कि आठ जुलाई से वर्ष में तेजी आने का अनुमान है।

राम बहादुर/मोहित

error: Content is protected !!