उप्र में अभी 13 अक्टूबर तक बारिश की संभावना, किसान परेशान

-सबसे ज्यादा बिजनौर में 130.4 मिमी तक हुई बारिश, बरेली में 110.6 मिमी

लखनऊ(हि.स.)। पहले सूखे ने फसलों को खराब किया। जो टूयबवेल के सहारे कुछ बचीं उसे अब बारिश बरबाद कर रही है। दो दिन से रूक-रूक कर प्रदेश के अधिकांश जिलों में हो रही बारिश ने किसानों की चिंता की लकीरें बढ़ा दी हैं। स्थिति यह है कि सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 37.4 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि एक दिन में सामान्य बारिश का औसत 1.2 मिमी है। अभी 13 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई।

मौसम विभाग द्वारा सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा बिजनौर जिले में 130.4 मिमी बारिश हुई। वहीं बरेली में एक दिन में 110.6 मिमी बारिश हुई। वहीं प्रतापगढु में 89 मिमी, बाराबंकी में 77.3 मिमी बारिश हुई है। वहीं कनौज में 71.2 मिमी बारिश हुई। खिरी में 78.4 मिमी बारिश हुई। सोमवार को सुबह से अधिकांश जिलों में बारिश रूक-रूक कर हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अभी 13 अक्टूबर तक लगभग पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना बनी हुई।

यह बारिश अब किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। कृषि वैज्ञानिक डा. एपी सिंह का कहना है कि इस बारिश के कारण रबी की फसल की बुआई में तो देर होगा ही, इसके साथ ही खरीफ की फसलों को भी काफी नुकसान होगा। सब्जियों के लिए भी यह नुकसानदायक है।

उपेन्द्र

error: Content is protected !!