उप्र बोर्ड : हाईस्कूल में 179 और इंटर में 253 छात्र टॉप-10 में शामिल

– हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी सोनी और इंटर में महोबा के शुभ रहे टॉपर

प्रयागराज(हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (उ.प्र. बोर्ड) द्वारा मंगलवार को घोषित परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 98.33 प्रतिशत (590/600) अंक पाकर और इंटर में महोबा के शुभ क्षप्रा ने 97.80 प्रतिशत (489/500) अंक पाकर टॉप किया है। जबकि हाईस्कूल में कुल 179 छात्र और इंटर में 253 छात्र टॉप-10 में शामिल हैं।

परीक्षा परिणाम के अनुसार हाईस्कूल में द्वितीय स्थान पर 97.83 प्रतिशत अंकों के साथ दो छात्र, 97.67 प्रतिशत के साथ तीन छात्र तृतीय, 97.50 प्रतिशत के पांच छात्र चतुर्थ, 97.33 प्रतिशत के सात छात्र पंचम, 97.17 प्रतिशत के 14 छात्र छठे, 97 प्रतिशत के साथ 23 छात्र सातवें, 96.83 प्रतिशत के साथ 18 छात्र आठवें, 96.67 प्रतिशत के साथ 50 छात्र नौवें तथा 96.50 प्रतिशत के साथ 56 छात्र दसवें स्थान पर शामिल हैं।

इंटरमीडिएट की परीक्षा में द्वितीय स्थान पर 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ दो छात्र, 97 प्रतिशत के साथ तीन छात्र तृतीय, 96.80 प्रतिशत के पांच छात्र चतुर्थ, 96.60 प्रतिशत के 19 छात्र पंचम, 96.40 प्रतिशत के 41 छात्र छठे, 96.20 प्रतिशत के साथ 43 छात्र सातवें, 96 प्रतिशत के साथ 36 छात्र आठवें, 95.80 प्रतिशत के साथ 51 छात्र नौवें तथा 95.60 प्रतिशत के साथ 52 छात्र दसवें स्थान पर शामिल हैं।

विद्या कान्त/पवन

error: Content is protected !!