उप्र निकाय मतगणना : दूसरे राउंड में भाजपा के अशोक तिवारी आगे
वाराणसी (हि.स.)। नगरीय निकाय चुनाव में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना स्थल पहडिया मंडी में मतों की गणना शुरू हो गई है। मतगणना के पहले राउंड के रुझान में भाजपा के महापौर उम्मीदवार अशोक तिवारी आगे चल रहे हैं। दूसरे नम्बर पर समाजवादी पार्टी (सपा) के डॉ. ओपी सिंह है। महापौर पद पर कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
मतगणना के शुरुआत से भाजपा उम्मीदवार ने बढ़त ले ली। प्रथम राउंड के मतों की गणना के बाद अशोक तिवारी को 12 हजार 493, सपा के डॉ. ओपी सिंह को 6896, कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव को 4155, बसपा के सुभाष चंद मांझी को 1010, सुभासपा के आनंद तिवारी को 372, निर्दल ओमप्रकाश को 128, आम आदमी पार्टी की शारदा टंडन को 282, निर्दल दीपक लाल को 101, वीरेन्द्र गुप्ता को 175, शमशेर खान को 84, हरीश मिश्रा को 186 और नोटा पर 197 मत पड़ा था। दूसरे राउंड में भाजपा के अशोक तिवारी को 25342, सपा को 13273, कांग्रेस को 7606, बसपा को 2861, सुभासपा को 897, निर्दल ओमप्रकाश को 216, आम आदमी पार्टी की शारदा टंडन को 618, निर्दल दीपक लाल को 190, वीरेन्द्र गुप्ता को 387, शमशेर खान को 142, हरीश मिश्रा को 344 और नोटा पर 396 मत मिले।
मतगणना स्थल के आसपास और जिले में सभी अतिसंवेदनशील स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना स्थल पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके इसके लिए प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है।
श्रीधर/दिलीप