उप्र नगर निकाय चुनाव : 37 जिलों में पहले चरण का गुरुवार को मतदान, पोलिंग पार्टियां रवाना

-नौ मंडलों के 37 जिलों के 2.40 करोड़ मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

-मतदाताओं में 1.27 करोड़ पुरुष व 1.12 करोड़ महिला मतदाता शामिल

– चुनाव में 19,880 इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, 47986 होमगार्ड्स, 86 कंपनी, दो प्लाटून पीएसी, 35 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव-2023 के पहले चरण का मतदान चार मई (गुरुवार) को होगा। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने व्यापाक बंदोबस्त किए हैं। जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और कर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। चुनाव से एक दिन पूर्व बुधवार को मतदान केन्द्र और बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं। मतदान केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतजाम किया गया है।

राज्य में नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में सम्पन्न कराया जाना है। पहले चरण का मतदान गुरुवार को होगा, जिसमें यूपी के नौ मंडलों के 37 जिले शामिल हैं। पहले चरण में 10 नगर निगम के मेयर, 830 पार्षदों, 104 नगर पालिका अध्यक्ष, 276 नगर पंचायत अध्यक्ष और इनके सदस्य चुने जाने हैं। पिछले चुनाव में 10 नगर निगम की सभी दस सीटें भारतीय जनता पार्टी ने जीती थी। बुधवार को सभी जनपदों में जिला निर्वाचन अधिकारियों की निगरानी में पोलिंग पार्टियों को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। इससे पूर्व अधिकारियों ने पोलिंग ड्यूटी में लगाए गए कर्मियों के साथ ईवीएम समेत सभी मतदान सामग्री की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बुधवार को बताया कि पहले चरण में चार मई को सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल के 37 जिलों मतदान होगा। इनमें चार कमिश्नरेट कानपुर, लखनऊ, वाराणसी व आगरा आते हैं। इनमें कुल 2.4 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यह मतदाता 10 नगर निगमों के महापौर व 820 पार्षद उम्मीदवारों, 103 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष व 2,740 सदस्य तथा 275 नगर पंचायतों के अध्यक्ष सहित 3,645 सदस्य उम्मीदवार समेत कुल 7,593 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

पहले चरण में एक नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और एक नगर पंचायत अध्यक्ष समेत कुल 86 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

पहले चरण में इन जिलों में होगा मतदान

नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में जिन जिलों में मतदान होगा उनमें शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर हैं। इनमें चार जिले कमिश्नरेट हैं।

शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर भारी पुलिस बल तैनात

निकाय चुनाव के अंतर्गत चार मई को होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा गया है। मतदान केन्द्रों और बूथों पर पुलिस के साथ पीएसी, पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है। जबकि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान स्थलों को चिह्नित कर वहां पर अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया है। वहीं चुनाव वाले जिलों की सीमाओं में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस फोर्स बढ़ाई गई है। 37 जिलों में 19,880 इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, 47986 होमगार्ड्स, 86 कंपनी, दो प्लाटून पीएसी, 35 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स के तैनात किए गए हैं। इसके अलावा गैर जनपदों से 291 दरोगा व 208 सिपाही की ड्यूटी भी लगाई गई है।

पुलिस मुख्यालय से भी होगी मॉनिटरिंग

नगरीय निकाय चुनाव में 7500 ट्रेनी दरोगा की ड्यूटी लगाई गई है। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील जिलों में घुड़सवार पुलिस के साथ पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस मुख्यालय पर बनाए गए चुनाव कंट्रोल रूम से भी मतदान के दौरान मॉनिटरिंग की जाएगी। वहीं सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की व्यवस्था की गई हैं। जिन जनपदों में गुरुवार को मतदान होना है, उनकी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाते हुए वाहनों की चेकिंग के साथ ही अवैध शराब व नकदी को लेकर मंगलवार चुनाव प्रचार थमने के बाद से सख्ती रखी जा रही है।

मोहित/दीपक/बृजनंदन

error: Content is protected !!