उप्र : कोरोना के फिर बढ़ने लगे मामले, चौबीस घंटे में मिले 167 नये मरीज

-दहाई अंकों में पहुंचने के बाद बढ़कर तीन डिजिट में आ रहे मामले  

संजय सिंह
लखनऊ(हि.स.)। प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रित होने के बावजूद पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन सामने आने वाले नये मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। 
अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि दस दिन पहले नये मामलों की संख्या दो अंकों में पहुंच गई थी। प्रतिदिन 100 से कम मामले सामने आ रहे थे। लेकिन, अब इसमें इजाफा हो गया है और बीते चौबीस घंटे में नये मामलों की संख्या 167 तक आ गई है। इसलिए इस समय बहुत ज्यादा सतर्कता और सावधानी की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में ग्राम निगरानी समितियों और मोहल्ला निगरानी समितियों ने इसे नियंत्रित करने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया था। आज पुनः उसी प्रकार से इनकी सक्रिय भूमिका की आवश्यकता है। ताकि प्रदेश में संक्रमण बढ़ने ना पाए। 
अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या 1,819 हो गई है। संक्रमण से अब तक 8,743 लोगों की मृत्यु हुई है। 
राज्य में कल एक दिन में कुल 90,202 सैम्पल की जांच की गयी। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 3,25,71,3171 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों में से 802 लोग होम आइसोलेशन में हैं। इसके अतिरिक्त शेष मरीज निजी चिकित्सालयों एवं सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 5,94,396 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,86,113 क्षेत्रों में 5,12,562 टीम दिवस के माध्यम से 3,15,09,103 घरों के 15,29,81,301 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 2,786 लोगों ने तथा अब तक कुल 6,13,239 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है। ई-संजीवनी के जरिए चिकित्सीय परामर्श के मामले में छह लाख की संख्या पार करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है।
अपराह्न दो बजे तक एक लाख से अधिक लोगों ने ली वैक्सीन की डोज
अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का कार्य जारी है। आज पूरे प्रदेश में लगभग 4,000 से अधिक केन्द्रों पर लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा रही हैं। अपराह्न दो बजे तक एक लाख से अधिक टीकाकरण किया गया है।
इनमें सरकारी और निजी दोनों केंद्र शामिल हैं। राज्य सरकार के मेडिकल कॉलेजों व जिला अस्पतालों में सप्ताह के छह दिन सोमवार से लेकर शनिवार तक टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को सामान्यतः वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। 

error: Content is protected !!