उप्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जनवरी के दूसरे रविवार से फिर लगेंगे आरोग्य मेले
-मुख्यमंत्री योगी ने आरोग्य मेलों को दोबारा शुरु करने के दिए निर्देश
लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर जनवरी के दूसरे रविवार से ‘‘मुख्यमंत्री आरोग्य मेले’’ फिर प्रारम्भ होंगे। इन आरोग्य मेलों का आयोजन हर रविवार को होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर फरवरी 2020 से ही हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को आरोग्य मेले लगने लगे थे। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों की जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाती थी।इस बीच कोरोना संक्रमण के चलते आरोग्य मेलों का आयोजन स्थगित कर दिया गया था।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने आरोग्य मेलों के आयोजन को दोबारा प्रारम्भ करने का निर्देश दिया है। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में जनवरी के दूसरे रविवार से अब प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक रविवार को सुबह 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया जाएगा।