उप्र की राजधानी समेत कई जिलों में कभी हल्की तो कभी तेज होगी बारिश
कानपुर(हि.स.)। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ रहा मानसून उत्तर प्रदेश में सक्रिय है। इससे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित 25 जनपदों में तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसके साथ ही 32 जनपदों में सामान्य बारिश बनी रहेगी। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिम भारत में मानसूनी गतिविधियां बनी हुई हैं और कभी हल्की तो कभी तेज बारिश के आसार बने हुए हैं। साथ ही आसमान बादलों से घिरा रहेगा।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने बुधवार को बताया कि लखनऊ, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, अमेठी, अयोध्या, जौनपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, महाराजगंज जिले भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, लखीमरपुर, बहराइच, श्रावस्ती, रायबरेली, आजमगढ़, मऊ, देवरिया और बलिया में भी मध्यम बारिश के आसार बने हैं। लखनऊ में बुधवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। कई इलाकों में दिन में अंधेरा छा गया है। लखनऊ में गुरुवार तक तेज बारिश के आसार हैं। प्रयागराज और बरेली में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसमी गतिविधियों के अनुसार पश्चिमी यूपी के मुकाबले पूर्वी यूपी में अधिक बारिश होने के आसार है।
अजय/राजेश