उप्र : अवर अभियंता के 22 पदों का परिणाम घोषित

प्रयागराज(हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने मंगलवार की शाम जिला पंचायत केन्द्रीय संक्राम्य संवर्ग के अंतर्गत अवर अभियंता के बाईस पदों का परिणाम घोषित कर दिया है।

उक्त जानकारी आयोग के संयुक्त सचिव बृजेन्द्र कुमार द्विवेदी ने देते हुए बताया है कि आयोग के विज्ञापन सं. 04/2014-15, विभाग सं. एस 10/03 के अंतर्गत उक्त पदों का चयन हेतु साक्षात्कार 21, 22 एवं 23 दिसम्बर 2020 को सम्पन्न किया गया था। जिसके आधार पर अभ्यर्थियों को उपयुक्त पाते हुए नियुक्ति हेतु संस्तुत किया गया है। परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Submitted By: Vidyakant Mishra Edited By: Mohit Verma

error: Content is protected !!