उप्र : अगले चार दिनों तक बारिश की नहीं है संभावना
लखनऊ (हि.स.)। बरसात का मौसम समाप्त होते-होते प्रदेश में अच्छी बारिश हो गयी। इसके कारण जून से 48 प्रतिशत कम वर्षा का औसत घटकर अब 28 प्रतिशत पर आ गया है। मंगलवार को प्रदेश के मात्र तीन जिलों को छोड़कर कहीं भी बारिश नहीं हुई। वहीं आने वाले दो अक्टूबर तक प्रदेश में बारिश के कोई संभावना भी नहीं है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार इस समय किसानों को सब्जियों का इस समय निराई-गुराई करनी चाहिए।
मौसम विभाग द्वारा बुधवार को दी गयी जानकारी के अनुसार मंगलवार को बलिया, गोरखपुर, सोनभद्र को छोड़कर कभी भी बारिश नहीं हुई। वहीं अगले दो अक्टूबर तक प्रदेश में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।
वहीं जून से अब तक की बारिश का आंकड़ा देखा जाय तो प्रदेश में 534.6 मिमी बारिश हुई है, जबकि जून से अब तक 742.2 मिमी बारिश होनी चाहिए। अर्थात 28 प्रतिशत कम बारिश हुई। प्रदेश में अब 12 जिले ऐसे हैं, जहां पर औसत बारिश हो चुकी है। इसमें चित्रकूट में औसत सामान्य वर्षा से 59 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।
कृषि वैज्ञानिक डा. एपी सिंह के अनुसार बीच में कई दिन लगातार बारिश के कारण सब्जियों की निराई-गुड़ाई बाधित रही। वर्तमान में किसानों को सब्जियों की निराई-गुड़ाई तेजी से करनी चाहिए। इसके बाद उनमें खाद व कीटनाशक दवाओं का प्रयोग किया जाए तो बेहतर होगा।
उपेन्द्र