उप्रः 10 दिनों में शुरु हो जायेगी शारदा सहायक के नहरों की सिल्ट सफाई

लखनऊ(हि.स.)। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के शारदा सहायक परियोजना के कार्यालय में नहरों के सिल्ट सफाई की तैयारी में अधिकारी वर्ग जुटे हुए हैं। नहरों के सिल्ट सफाई के लिए 10 दिनों के भीतर ही टेंडर प्रक्रिया और समितियों की बैठकें शुरु होंगी।

शारदा सहायक परियोजना में मुख्य अभियंता अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शारदा सहायक की नहरों में सिल्ट को हटाने के लिए टेंडर निकाला जायेगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी थी, इसी बीच दीपावली पर्व आ जाने से थोड़ी रुकावट आयी थी। अब सिंचाई विभाग नहरों की सफाई का टेंडर निकालेगा।

उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से ही नहरों की सफाई का कार्य कराया जाता रहा है। इस वर्ष भी यह कार्य शुरु होगा तो नवम्बर तक पूरा कर लिया जायेगा। इसके लिए सहायक अभियंता के साथ एक टीम बनायी गयी है, जो सिल्ट से संबंधित जानकारी जुटा रहे हैं।

लखनऊ के तेलीबाग क्षेत्र में शारदा सहायक परियोजना के कार्यालय के सामने ही नहर गयी हुई है और इसमें सिंचाई विभाग ने सिल्ट की जांच करायी है। नहरों में सिल्ट के साथ ही शहरी क्षेत्रों में कूड़ा व स्वतः उगने वाले पौधों की पर्याप्त मात्रा देखी जा सकती है।

शारदा सहायक में अधिशासी अभियंता सत्य प्रिय ने बताया कि शारदा सहायक में मुख्य रुप से एक ही नहर है और इससे जुड़ी हुई छोटी-छोटी कई नहरें हैं। इसे माइनर, रजवाये नहरें आती है। मुख्य नहर से निकल कर सुल्तानपुर, जौनपुर, रायबरेली, हैदरगढ़, अम्बेडकर नगर, अयोध्या, आजमगढ़, सीतापुर तक छोटी नहरें गयी हुई है।

उन्होंने बताया कि सभी छोटी-बड़ी नहरों के सिल्ट सफाई के लिए 10 दिनों के भीतर प्रक्रिया आरम्भ हो कर तय समय तक पूरी कर ली जायेगी। इसके लिए खांका तैयार है और जल्द ही समितियों के साथ बैठकें होगी। जहां समिति है, वहां उनके माध्यम से सफाई होगी। जहां टेंडर होना है, वहां टेंडर प्रक्रिया होगी।

शरद

error: Content is protected !!