उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के काफिले को काला झंडा दिखाने वाला युवक गिरफ्तार

– पुलिस ने युवक की निशानदेही पर बरामद किए पांच देशी बम, भेजा जेल

प्रतापगढ़ (हि.स.)। प्रतापगढ़ जिले के मोहनगंज में लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का काफिला निकलते समय शुक्रवार को शाम काला कपड़ा दिखाने वाले युवक को लीलापुर थाने की पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

उपमुख्यमंत्री के वीआईपी कार्यक्रम के दौरान थाना लीलापुर क्षेत्र के मोहनगंज बाजार में काला झण्डा दिखाने व सुरक्षा व्यवस्था में विघ्न डालने के साथ ही यातायात प्रभावित करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने शनिवार को बताया कि उपमुख्यमंत्री के वीआईपी कार्यक्रम की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था ड्यूटी में तैनात उपनिरीक्षक शत्रुघन वर्मा मय हमराह द्वारा काला झण्डा दिखाकर सुरक्षा व्यवस्था में विघ्न डालने युवक सोनू यादव पुत्र शोभनाथ यादव निवासी शिवबोझ थाना लीलापुर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक सेे पूछताछ और उसकी निशानदेही पर पांच देशी बम बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।

दीपेन्द्र

error: Content is protected !!