उपमुख्यमंत्री केशव ने माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा की, 05 जनवरी तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से कोविड जांच रिपोर्ट साथ लाने की अपील

प्रयागराज (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को सर्किट हाउस में माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को मेले की सभी तैयारियां 05 जनवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने अपील किया है कि मेले में आने वाले श्रद्धालु अपने साथ एक सप्ताह के अंदर की कोविड जांच रिपोर्ट भी साथ लेकर आयें। उपमुख्यमंत्री ने कहा जिन संस्थाओं को पूर्व में मेले में जमीन आवंटित की गयी है, अगर वह इस बार कोविड 19 के दृष्टिगत मेले में नहीं आते हैं, तो वे आश्वस्त रहे कि अगले वर्ष जब मेले का आयोजन होगा, तो उनको पूर्व की भांति जमीन का आवंटन किया जायेगा। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि माघ मेला का आयोजन पूर्व में आयोजित मेलो की भांति ही दिव्य, भव्य एवं स्वच्छ रूप में आयोजित हो एवं सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने अरैल की तरफ से स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तथा फाफामऊ पुल पर जाम न लगने पाये इसके लिए पीपे का पुल बनाने का निर्देश दिया। 
उन्होंने कहा कि माघ मेला का आयोजन प्रयागराज की गरिमा को बढ़ाने वाला होना चाहिए। मेले की तैयारियों में कोई कोर-कसर न रहने पाये, इसके लिए अधिकारियों को विशेष ध्यान देने के लिए कहा। अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले में कोविड 19 के मानकों का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने मेले आने वाले श्रद्धालुओं से अपील भी की कि मेले में आने वाले श्रद्धालुगण अपने साथ एक सप्ताह के अंदर की कोविड जांच रिपोर्ट भी साथ लेकर आयें। 
 अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि साधु-संतों, संस्थाओं को मेले में आवंटित की जाने वाली जगह का आवंटन इस प्रकार से किया जाये कि किसी भी साधु-संत, संस्थाओं के अंदर असंतोष न रहे। 
इस अवसर पर सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक फाफामऊ विक्रमाजीत मौर्या, महानगर अध्यक्ष भाजपा गणेश केसरवानी, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया, प्रभारी मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!