उधार के पैसे को लेकर युवक ने की थी सास की हत्या, गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (हि.स.)। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का खुलासा पुलिस ने शुक्रवार को करते हुए दामाद को गिरफ्तार कर लिया है। उधार दिए गए पैसे और संपत्ति के लालच में दामाद ने अपनी सास की हत्या की थी।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि एक महिला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी मां रामकली की हत्या जमीन के विवाद में पड़ोसियों ने की है। मामला दर्ज कर पुलिस ने जब इसकी विवेचना की तो तमाम साक्ष्यों के आधार पर संग्रामगढ़ थाना के लालूपट्टी गांव निवासी दिनेश चन्द्र सरोज को उसके घर से गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक रामकली का दामाद और तहरीर देने वाली महिला का पति है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि उसकी सास के चार बेटियां हैं। घर बनवाने के लिए उसने सास रामकली से चार लाख रुपये उधार लिए थे। वहीं, सास ने अपनी अन्य बेटियों को पैसा देने के लिए उससे उधार दिए गये पैसे की मांग शुरू कर दी थी। उधार के पैसे वापस न लौटाने एवं सम्पति की लालच में आकर उसने अपनी सास रामकली सरोज की हत्या की थी।
दीपेन्द्र