उत्तर मध्य रेलवे ने एचएसडी और बिजली खपत में की 118 करोड़ की बचत

प्रयागराज(हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे ने ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के तहत बताया कि इस अभियान के तहत 118 करोड़ की बचत किया है। उक्त जानकारी शुक्रवार को मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने दी।
   उन्होंने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे 7 से 14 तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है और दिनांक 14 दिसंबर को ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा, झांसी और प्रयागराज मंडलों  ने ऊर्जा संरक्षण का संदेश देने वाले बैनर, पोस्टर, स्टिकर लगाए हैं। उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर ऊर्जा संरक्षण से जुड़ा जिंगल प्रसारित किया जा रहा है। डिजिटल प्रदर्शन व्यवस्था से सुसज्जित रेलवे स्टेशनों पर ऊर्जा संरक्षण संदेशों को चित्रित करने वाले वीडियो क्लिप्स चलाए जा रहे हैं। ऊर्जा संरक्षण उपायों के संबंध में जागरूकता अभियान के अलावा, उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न कार्यालयों में अधिकारियों और पर्यवेक्षकों द्वारा गहन निरीक्षण के माध्यम से 7 से 14 दिसंबर तक ऊर्जा संरक्षण अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके अलावा, 14 दिसंबर को ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर, ऊर्जा संरक्षण के लिए यात्रियों और रेलकर्मियों को जागरूक बनाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा प्रदर्शनी और वेबिनार आदि का भी आयोजन किया जाएगा।
  ऊर्जा संरक्षण के प्रयासों के तहत, कार्यालय भवनों और अन्य रेल प्रतिष्ठानों की छत पर कुल 11 एमडब्लूपी  सौर ऊर्जा संयंत्र को चालू किया गया है। 338 स्टेशनों, 265 सेवा भवनों, सभी कारखानों और लोकोमोटिव शेड और उत्तर मध्य रेलवे के 24958 आवासीय क्वार्टरों में 100% एलईडी फिटिंग लगाई गई है। उत्तर मध्य रेलवे के 1200 यात्री कोच पहले से ही सभी एलईडी फिटिंग से लैस हैं। बिजली बचाने के लिए, उत्तर मध्य रेलवे  में पिछले 02 वर्षों में 1320 नग 3 स्टार और उससे ऊपर के रेटिंग वाले एयर कंडीशनर और 640 इनर्जी एफीशिएंट पंप लगाए गए हैं। साथ ही, 14000 से अधिक इनर्जी एफीशिएंट पंखे और इलेक्ट्रॉनिक फैन रेग्यूलेटर लगाए गए हैं। 3-फेज़ इलेक्ट्रिक इंजन में ब्रेकिंग के दौरान बिजली पुनरुत्पादन, और एल एच बी आधारित यात्री ट्रेनों में बिजली की मांग को पूरा करने के लिए हेड-ऑन जनरेशन सिस्टम का उपयोग कर उत्तर मध्य रेलवे  ने 118 करोड़ रुपए की  डीजल एवं विद्युत ऊर्जा बचत की है।

error: Content is protected !!