उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा पुन: कराए जाने को लेकर अभ्यर्थियों ने विधायक राम प्रताप वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा।
रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला(बलरामपुर) उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा पुन: कराए जाने को लेकर अभ्यर्थियों ने उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहां है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 17 व 18 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा संपन्न कराई गई चार पालियों के पेपर के समय से पूर्व ही टेलीग्राम व्हाट्सएप के माध्यम से जो की परीक्षा में बड़ी धांधली हुई है। इसके साथ छाया प्रति टेलीग्राम व्हाट्सएप का संलग्न है। 5 वर्ष उपरांत भर्ती आने के बाद परीक्षा में गड़बड़ी होना बहुत दयनीय है उतरौला बलरामपुर जनपद नीति आयोग के अनुसार अति पिछड़ा आकांक्षी साक्षरता में आता है किसी तरह आज का युवा बाहर जाकर कई वर्षों तक भर्ती परीक्षा की तैयारी करता है ताकि रोजगार मिले और उत्तर प्रदेश सरकारी नौकरी में रोजगार कर सके इसलिए परीक्षा को निरस्त कर दोबारा परीक्षा नए सिरे से जल्द से जल्द कराने की मांग की है।इस अवसर पर पूजाराम, आयुष जायसवाल, पिंटू गुप्ता,मनोज कुमार, विनोद सिंह यादव, अंकित नाथ, निर्मल गुप्ता ,अरुण कुमार, अरुण कुमार, अजय मिश्रा, अरबाज खान, रोशन सिंह, वैभव गुप्ता, कुलदीप नाथ, अजय कुमार ,विनोद वर्मा, गणेश कनौजिया, मनजीत गुप्ता, रुद्र प्रताप सिंह, शिवम कौशल, रोहित सिंह आदि मौजूद रहे।